SSC MTS Exam center List 2024 – एसएससी एमटीएस परीक्षा केंद्र की सूची हुई जारी, सभी राज्य की सूची यहां से करें चेक

SSC MTS Exam center List 2024 – कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टीटास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जो भी उम्मीदवार इसके लिए सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म भर चुके हैं। वह सभी अपने परीक्षा तिथि जारी होने का इंतजार कर रहे थे तो आप सभी को बता दे की एमटीएस के परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से किया जा रहा है।

ऐसे में यदि आप भी परीक्षा तिथि एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप सभी को बता दे कि इस लेख के माध्यम से हमने एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार से बताया है। महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

SSC MTS Exam center List 2024

इस लेख के माध्यम से हमने एडमिट कार्ड की स्थिति चेक करने से लेकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने तक की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस उपलब्ध कराया है।

SSC MTS Exam center List 2024 – Overall

Name of Commission Staff Selection Commission
Name of PostMulti Tasking Staff
Type of ArticleExam Center List
Exam Date30 September Onward
Admit Card StatusLive Now

आज किस लेख के माध्यम से हम आप सभी अभ्यर्थियों का हार्दिक अभिनंदन करते हैं। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई एसएससी एमटीएस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा है उन सभी को बताते थे चले कि आप सभी के परीक्षा तिथि को जारी कर दिया गया है। अब आप सभी इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड की स्थिति भी चेक कर सकते हैं।

SSC MTS Exam center List 2024 All State

क्षेत्रराज्यपरीक्षा केंद्र एवं केंद्र कोड
केन्द्रीय क्षेत्र (CR)बिहार और उत्तर प्रदेशभागलपुर (3201), पटना (3206), पूर्णिया (3209), आगरा (3001), बरेली (3005), कानपुर (3009), लखनऊ (3010), मेरठ (3011), प्रयागराज (3003), और वाराणसी (3013)
पूर्वी क्षेत्र (ER)अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम और पश्चिम बंगालकोलकाता (4410), पोर्ट ब्लेयर (4802), गंगटोक (4001), भुवनेश्वर (4604), और रांची (4205)
कर्नाटक, केरल क्षेत्र (KKR)लक्षद्वीप, कर्नाटक और केरलबेंगलुरु (9001), हुबली (9011), कोझिकोड (कालीकट) (9206), तिरुवनंतपुरम (9211), एर्नाकुलम (9213)
मध्य प्रदेश उप-क्षेत्र (MPR)छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेशबिलासपुर (6202), रायपुर (6204), भोपाल (6001), ग्वालियर (6005), इंदौर (6006), और जबलपुर (6007)
पूर्वोत्तर क्षेत्र (NER)अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरागुवाहाटी (दिसपुर) (5105), शिलांग (5401), और अगरतला (5601)
उत्तरी क्षेत्र (NR)/ दिल्लीराजस्थान और उत्तराखंडदिल्ली (2201), अजमेर (2401), बीकानेर (2404), जयपुर (2405), जोधपुर (2406), उदयपुर (2409), देहरादून (2002), हलद्वानी (2003), और रूड़की (2006)
उत्तर पश्चिमी उप-क्षेत्र (NWR)चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और पंजाबचंडीगढ़/मोहाली (1601), हमीरपुर (1202), शिमला (1203), जम्मू (1004), जालंधर (1402), पटियाला (1403)
दक्षिणी क्षेत्र (SR)आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु और तेलंगानाचेन्नई (8201), हैदराबाद (8002), कुरनूल (8003), तिरुचिरापल्ली (8206), विशाखापत्तनम (8007), विजयवाड़ा (8008), और तिरुनेलवेली (8207)
पश्चिमी क्षेत्र (WR)दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्रपणजी (7801), अहमदाबाद (7001), राजकोट (7006), अमरावती (7201), मुंबई (7204), नागपुर (7205), नासिक (7207), और पुणे (7208)

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एमटीएस के परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आवेदन किया तमाम विद्यार्थी जो देश के अलग-अलग कोने से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर तो उन सभी को बता दे कि देश के अलग-अलग राज्य में अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसकी जानकारी हमने इस लेख के माध्यम से आपको परीक्षा केंद्र के साथ परीक्षा केंद्र कोड और राज्यपाल लिस्ट के माध्यम से नीचे बताया है। जिसकी मदद से आप सभी बेहद ही आसानी से अपनी परीक्षा केंद्र की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

How to check SSC MTS Exam center List 2024?

वे सभी विद्यार्थी जो एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं उन सभी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Admit Card वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। क्या आप सभी अपने क्षेत्र वाले लिंक पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा केंद्र और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप सर्च के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड की स्थिति परीक्षा केंद्र की जानकारी और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि उपलब्ध हो जाएगी।

उपरोक्त बताया गया तमाम स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी बहुत ही आसानी से अपने एडमिट कार्ड की स्थिति को चेक कर सकते हैं और परीक्षा से पहले अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Quick Links

Admit card StatusClick Here
Official Website Click Here

Leave a Comment