Bihar Polytechnic Mop Up Round Result 2024 – बिहार पॉलिटेक्निक मॉप अप राउंड का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे कर चेक

Bihar Polytechnic Mop Up Round Result 2024 – बिहार में हर वर्ष कक्षा 10वीं 12वीं पास विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करने के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से पॉलिटेक्निक के परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। वर्ष 2024 में भी पॉलिटेक्निक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करवाया गया जिसमें लाखों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था और उन सभी का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद प्रथम और द्वितीय चयन सूची जारी की गई जिसके आधार पर विद्यार्थियों ने नामांकन प्राप्त कर लिया है।

जिन भी विद्यार्थियों का नाम प्रथम और द्वितीय चयन सूची में जारी नहीं हुआ है और वे सभी सो रहे हैं। कि अब नामांकन कैसे प्राप्त करें तो आप सभी को बता दे कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से विद्यार्थियों को मापन राउंड का विकल्प दिया जाता है. जिसमें काउंसलिंग करने के बाद विद्यार्थियों का चयन होता है और उनके नामांकन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाती है। ऐसी मेरी आपने भी मापन राउंड में आवेदन किया था और रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं तो आप सभी को सेलेक्ट में हम इसी से संबंधित पूरी जानकारी बताने वाले हैं।

Bihar Polytechnic Mop Up Round Result 2024

Bihar Polytechnic Mop Up Round 2024 का परिणाम कैसे चेक कर सकते हैं? तथा आप सभी अपना सिलेक्शन लेटर किस प्रकार से डाउनलोड कर पाएंगे इससे संबंधित स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको इस लेख के माध्यम से विस्तार से बताई गई है।

Name of BoardBihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Exam NamePolytechnic (PE)
Type of Article Counselling
Polytechnic Mop – Up Counselling Date 20 Sep. to 25 Sep. 2024
Polytechnic Mop – Up Counselling Result 27 September 2024
Official Websitehttps://bceceboard.bihar.gov.in/

बिहार पॉलिटेक्निक मॉप अप राउंड का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे कर चेक

बिहार पॉलिटेक्निक प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लेने वाले तमाम विद्यार्थियों का आज किस लेख में हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं। बिहार पॉलिटेक्निक मोटापा राउंड के लिए जो काउंसलिंग की प्रक्रिया 20 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक शुरू किया गया था।इसमें काउंसलिंग पूरा करने वाले विद्यार्थियों को बता दे कि बिहार पॉलिटेक्निक मापन राउंड का सिलेक्शन लेटर किस प्रकार से डाउनलोड किया जाएगा और कब जारी किया जाएगा इससे संबंधित जानकारी को हमने इसलिए के माध्यम से एक रिपोर्ट के जरिए बताया है।

Bihar Polytechnic Mop Up Round Result Date 2024?

EventsDate & Time
Seat Matrix posting for online Mop-up Counselling on website18.09.2024
Starting date of Willingness-cum-Choice filling / Registration
-cum-Choice filling for seat allotment
20.09.2024
Last date of Willingness-cum-Choice filling / Registration-cum-Choice
filling for seat allotment & Locking
25.09.2024
Mop-up Counselling provisional Seat Allotment Result publication date27.09.2024
Downloading of Allotment Order (Mop-up Counselling)01.10.2024 to 05.10.2024
Document Verification and Admission (Mop-up Counselling)03.10.2024 to 05.10.2024

How to check Bihar Polytechnic Mop Up Round Result 2024?

हमारे वे सभी विद्यार्थी जो मापन राउंड परीक्षा का सिलेक्शन लेटर चेक करना चाहते हैं वह सभी नीचे बताएं गए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप सभी को बीसी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको इंर्पोटेंट लिंक वाले क्षेत्र में Downloading of Allotment Order (Mop-up Counselling) वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुलेगा जहां आप अपने रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से यहां लॉगिन करेंगे।
  • लोगिन करने के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर OTP प्राप्त करना होगा जिसके बाद आप ओटीपी को दर्ज करके इसके डैशबोर्ड पर लॉगिन होंगे।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपके स्क्रीन पर इसका डैशबोर्ड खुल जाएगा जहां आपको बहुत सारे विकल्प दिखेंगे।
  • यहां से आप सभी काउंसलिंग रिजल्ट वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • यदि आपका चयन मॉप अप राउंड के तहत किया जाता है तो आपको नीचे आपके कॉलेज का विवरण दिख जाएगा कि किस कॉलेज में आपका चयन किया गया है।
  • यहां से आप सभी अपना सिलेक्शन लेटर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

उपरोक्त बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी विद्यार्थी बहुत ही आसानी से बिहार पॉलिटेक्निक मौका प्लांट के लिए सलेक्शन लेटर को देख सकते हैं और यहां से सिलेक्शन लेटर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Quick Links

Download Seat Allotment LetterClick Here
Download Mop-up Counselling provisional Seat Allotment ResultClick here
Download Seat Allotment Letter Mop – up Round (PE)Click here
Official Website Click here

Leave a Comment